
देखिये माइक्रोमैक्स कंपनी का मालिक कौन है और माइक्रोमैक्स किस देश की कंपनी है यदि आप Micromax Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
माइक्रोमैक्स कंपनी का मालिक कौन है
Micromax के मालिक राहुल शर्मा, सुमीत अरोड़ा, राजेश अग्रवाल और विकास जैन हैं. इन सब ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 29 मार्च 2000 को भारत की राजधानी दिल्ली से की थी. यह भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी है जो स्वदेशी फ़ोन बनाती है और Micromax के हर नए फ़ोन लॉन्चिंग में एक यूनिक फीचर होता है जिसकी वजह से मार्किट में आते ही धूम मचा देता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
माइक्रोमैक्स कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा, भारत में है.
-
back to menu ↑
Micromax की स्थापना कब हुई?
माइक्रोमैक्स की स्थापना 29 मार्च 2000 में दिल्ली से की गई थी.
-
back to menu ↑
माइक्रोमैक्स किस देश की कंपनी है?
यह भारत की मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी है जो काफी बेहतरीन फ़ोन बनाती है.
-
back to menu ↑
Micromax का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Rahul Sharma, Sumeet Arora, Rajesh Agarwal और Vikas Jain है.
-
back to menu ↑
माइक्रोमैक्स कंपनी का CEO कौन है?
Micromax के सीईओ Rahul Sharma है और ये इस कंपनी के मालिक भी है.
यह भी पढ़े: