रियलमी का मालिक कौन है – Realme Ka Malik Kaun Hai

देखिये रियलमी का मालिक कौन है और रियलमी किस देश की कंपनी है यदि आप Realme Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

रियलमी का मालिक कौन है

Realme कंपनी के मालिक Sky Li है. इनका जन्म 26 नवम्बर 1988 को ताइवान के ताइचुंग शहर में हुआ था इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 4 मई 2018 में की थी यह कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतर्गत आती है और इसका हेडक्वार्टर चाइना के शेन्ज़ेन शहर में है. RealMe चाइना की मोबाइल बनाने वाली कंपनी है जिसका मार्किट शेयर सबसे ज्यादा भारत में है क्योंकि यहाँ इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है और रियलमी यहाँ मेड इन इंडिया के नाम से मोबाइल बनाती है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. रियलमी कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.

  2. Realme की स्थापना कब हुई?

    रियलमी कंपनी की स्थापना 4 मई 2018 में की गई थी.

  3. रियलमी किस देश की कंपनी है?

    यह चाइना की मोबाइल निर्माता कंपनी है इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में है जो भारत के लिए मोबाइल बनाती है.

  4. Realme का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का ओनर Sky Li है.

  5. रियलमी कंपनी का CEO कौन है?

    RealMe India के सीईओ Madhav Sheth है.

यह भी पढ़े:

टीवीएस कंपनी का मालिक कौन है

बजाज कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!