
देखिये दैनिक भास्कर का मालिक कौन है और दैनिक भास्कर कहाँ का है यदि आप Dainik Bhaskar से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
दैनिक भास्कर का मालिक कौन है
Dainik Bhaskar के फाउंडर रमेशचंद्र अग्रवाल है परन्तु 12-04-2017 को इनके देहान्त के बाद दैनिक भास्कर के मालिक Ramesh Chandra Agarwal के बेटे सुधीर अग्रवाल है. इस न्यूज़ की शुरुआत सबसे पहले 1948 में सुबह सवेरा के नाम से भोपाल में की गई थी और 1957 में गुड मोर्निंग के नाम से ग्वालियर में की गई थी. इसके बाद 1958 में दैनिक भास्कर या दैनिक समाचार के नाम से की गई थी.
अगर इस समय की बात की जाये तो दैनिक भास्कर अब पुरे देश में अपने समाचार पत्र वितरित करता है और कुछ राज्यों में उस राज्य की भाषा के नाम से भी न्यूज़ पेपर दिए जाते है. जिसमे दिव्या भास्कर और दिव्या मराठी नाम भी शामिल है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
दैनिक भास्कर का मुख्यालय कहां है?
न्यूज़ कंपनी का मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश में है.
-
back to menu ↑
Dainik Bhaskar की स्थापना कब हुई?
दैनिक भास्कर की स्थापना 1958 में की गई थी.
-
back to menu ↑
दैनिक भास्कर कहाँ का न्यूज़ है?
यह भारत के मध्यप्रदेश राज्य शुरू किया गया न्यूज़ पेपर है.
-
back to menu ↑
Dainik Bhaskar का ओनर कौन है?
इसके तत्कालीन ओनर सुधीर अग्रवाल है. जो दैनिक भास्कर के फाउंडर Ramesh Chandra Agarwal के बेटे है.
-
back to menu ↑
दैनिक भास्कर का CEO कौन है?
Dainik Bhaskar के सीईओ सुधीर अग्रवाल है.
ये भी पढ़े: