एप्पल का मालिक कौन है – Apple Ka Malik Kaun Hai

देखिये एप्पल का मालिक कौन है और एप्पल किस देश की कंपनी है यदि आप Apple Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

एप्पल का मालिक कौन है

Apple के मालिक स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियाक और रोनाल्ड वेन हैं. इन सब ने मिलकर एप्पल कंपनी की शुरुआत 1 अप्रैल 1976 को कैलिफोर्निया, अमेरिका से की थी जो इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और मोबाइल फ़ोन बनाती है. एप्पल दुनिया में एक जानी मानी कंपनी है ये अपने यूनिक फीचर और स्पीड के लिए जानी जाती है. अगर एप्पल के लैपटॉप की बात की जाये तो यह काफी अच्छी स्पीड देता है आजकल Apple के फ़ोन और लैपटॉप का काफी ट्रेंड है क्योंकि जो फीचर इनके प्रोडक्ट में है वह किसी दुसरे फ़ोन या लैपटॉप में नहीं है इसलिए ज्यादातर लोग इनके प्रोडक्ट यूज़ करते है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. एप्पल कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में है.

  2. Apple की स्थापना कब हुई?

    एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को संयुक्त राज्य अमेरिका से की गई थी.

  3. एप्पल किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका की टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और मोबाइल व कंप्यूटर निर्माता कंपनी है.

  4. Apple का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne है.

  5. एप्पल कंपनी का CEO कौन है?

    Apple के सीईओ Tim Cook है और ये 24 अगस्त 2011 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

अमूल मिल्क का मालिक कौन है

मोटोरोला का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!