
देखिये विवो कंपनी का मालिक कौन है और विवो किस देश की कंपनी है यदि आप Vivo Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
विवो कंपनी का मालिक कौन है
Vivo के मालिक Shen Wei और Duan Yongping है. इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर विवो कंपनी की शुरुआत 2009 में चीन के डोंगगुआन शहर से की थी यह एक चाइना बेस स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है और इसका एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में भी है जो मेड इन दिन के ठप्पे के साथ भारत के लोगों के लिए मोबाइल फ़ोन बनाता है. Vivo कंपनी चाइना में स्थित बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतर्गत काम करती है. BBK Electronics चीन का सबसे बड़ा ग्रुप है जिसके अंतर्गत सेकड़ों फ़ोन निर्माता कंपनी आती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
विवो किस देश की कंपनी है?
यह चाइना की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है जिसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कई अन्य देशों में भी है.
विवो कंपनी का CEO कौन है?
Vivo के सीईओ Shen Wei है और ये 2009 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: