
देखिये टीवीएस कंपनी का मालिक कौन है और टीवीएस किस देश की कंपनी है यदि आप TVS Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
टीवीएस कंपनी का मालिक कौन है
TVS कंपनी के मालिक Thirukkurungudi Vengaram Sundram Iyengar है. इनका जन्म 22 मार्च 1877 को थिरुक्कुरंगुडी, तमिलनाडु में हुआ था और इनका देहान्त 28 अप्रैल 1955 में तमिलनाडु के कोडईकनाल शहर में हुआ था इनके बाद इस समय टीवीएस कंपनी के मालिक इनके पोते Venu Srinivasan हैं.
इस कंपनी की शुरुआत 1978 में थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम अयंगर द्वारा तमिलनाडु से की गई थी. यह मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी है जिसे भारत का लगभग हर व्यक्ति जानता है क्योंकि TVS भारत की 3rd सबसे बड़ी दुपहिया और तिपहिया निर्माता कंपनी है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
टीवीएस कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है.
-
back to menu ↑
TVS कंपनी की स्थापना कब हुई?
टीवीएस की स्थापना 1978 में की गई थी.
-
back to menu ↑
टीवीएस किस देश की कंपनी है?
यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी दुपहिया और तिपहिया बनाने वाली कंपनी है.
-
back to menu ↑
TVS का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर T. V. Sundram Iyengar है और मौजूदा समय में इसे इनके पोते वेणु श्रीनिवासन देख रहे है.
-
back to menu ↑
टीवीएस का CEO कौन है?
TVS कंपनी के सीईओ K. N. Radhakrishnan है और ये अगस्त 2008 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: