रॉयल एनफील्ड का मालिक कौन है – Royal Enfield Ka Malik Kaun Hai

देखिये रॉयल एनफील्ड का मालिक कौन है और रॉयल एनफील्ड किस देश की कंपनी है यदि आप Royal Enfield Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

रॉयल एनफील्ड का मालिक कौन है

Royal Enfield के मालिक सिद्धार्थ लाल है. ये आयशर मोटर्स के भी ओनर है जो कृषि वाहन व कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है परन्तु रॉयल एनफील्ड एक दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है और यह बुलेट के नाम से काफी लोकप्रिय है इस कंपनी द्वारा बनाया गया हर वाहन काफी ट्रेंड करता है जिस तरह कुछ साल पहले इन्होंने Bullet के नाम से मोटरसाइकिल लॉन्च किया था जो आज भी खूब पसंद किया जाता है. Royal Enfield की शुरुआत 1955 में की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. रॉयल एनफील्ड कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है.

  2. Royal Enfield की स्थापना कब हुई?

    रॉयल एनफील्ड की स्थापना 1955 में की गई थी.

  3. रॉयल एनफील्ड किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है और इसकी कंपनी आयशर मोटर्स है.

  4. Royal Enfield का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Siddhartha Lal है.

  5. रॉयल एनफील्ड का CEO कौन है?

    Royal Enfield के सीईओ Vinod K Dasari है और ये 1 अप्रैल 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

वर्ल्ड बैंक का मालिक कौन है

कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!