ओयो कंपनी का मालिक कौन है – Oyo Company Ka Malik Kaun Hai

देखिये ओयो कंपनी का मालिक कौन है और ओयो किस देश की कंपनी है यदि आप Oyo Rooms से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

ओयो कंपनी का मालिक कौन है

ओयो रूम के मालिक रितेश अगरवाल है इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 2013 में की थी. कम उम्र में ही इनकी रूचि बिज़नेस की तरफ थी पढाई के दौरान इन्हें इस कंपनी का आईडिया मिल गया था क्योंकि यह घर से बाहर जहाँ पढाई करते थे रहते थे वहां पर रूम को लेकर काफी समस्या आती थी लोगों को अच्छे रूम नहीं मिल रहे थे.

लोग पैसे खर्चने के लिए भी तैयार थे लेकिन फिर भी उन्हें एक अच्छा रूम नहीं मिल रहा था जिसकी लेकर रितेश अगरवाल काफी परेशान थे लेकिन इसी परेशानी से उन्हें एक होटल का आईडिया आया जहाँ पर ये एक अच्छे रूम प्रोवाइड करना चाहते थे ये चाहते थे की जो समस्या मुझे आ रही है वह किसी अन्य व्यक्ति को ना आये और उन्हें एक अच्छा रूम मिल सके.

तो उसके बाद रितेश अगरवाल ने साल 2013 ओयो रूम्स की शुरुआत की लेकिन पहले भी इन्होने होटल का बिज़नेस किया था लेकिन वह बिज़नेस इनका फेल हो गया लेकिन उसके बाद इन्होंने Oyo Rooms की शुरुआत की और कड़ी मेहनत के बाद इन्हें इसमें सफलता मिल ही गई भारतीय व्यक्ति द्वारा शुरू की गई ओयो कंपनी आज देश के बाहर भी अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. ओयो कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    ओयो रूम्स का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है.

  2. Oyo Rooms की शुरुआत कब हुई थी?

    इसकी शुरुआत 2013 में एक होटल के रूप में हुई थी लेकिन इस समय यह एक होटल होने के साथ साथ काफी बड़ी कंपनी भी है.

  3. ओयो किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की रूम प्रदाता और होटल है जो इस समय देश के बाहर भी इनका काफी बड़ा बिज़नेस है.

  4. Oyo का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का मालिक Ritesh Agarwal है जो ओड़िशा के Rayagada जिले के रहने वाले है इनका जन्म 16 नवम्बर 1993 में Odisha के एक छोटे से शहर में हुआ था. लेकिन इनके बिज़नेस के जनून ने कम उम्र में ही इन्हें करोड़पति व्यक्तियों में शामिल कर दिया और आज ये देश एक एक बड़े बिज़नेसमेन व्यक्तियों की सूचि में आते है.

  5. ओयो कंपनी का CEO कौन है?

    Oyo Rooms के सीईओ रितेश अगरवाल है और ये 2013 इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!