
देखिये बजाज कंपनी का मालिक कौन है और बजाज किस देश की कंपनी है यदि आप Bajaj Auto Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
बजाज कंपनी का मालिक कौन है
Bajaj कंपनी के मालिक राजीव बजाज है. इनका जन्म 21 दिसम्बर 1966 में हुआ था. और इनके पिता का नाम राहुल बजाज है. बजाज ग्रुप की शुरुआत इनके दादा जी कमलनयन बजाज के पिता जमनालाल बजाज ने साल 1926 में मुंबई से की थी. इनके देहान्त के कुछ साल बाद Jamnalal Bajaj के बेटे Kamalnayan Bajaj ने Bajaj Auto कंपनी की शुरुआत 29 नवम्बर 1945 में की थी जो दोपहिया और तिपहिया व्हीकल का निर्माण करती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
बजाज कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र, भारत में है.
-
back to menu ↑
Bajaj की स्थापना कब हुई?
बजाज कंपनी की स्थापना पहली बार 1926 में Jamnalal Bajaj द्वारा की गई थी जिसके बाद बजाज ग्रुप के अंडर करीब 20 कंपनियां है जो अलग अलग प्रोडक्ट का निर्माण करती है और सेवाएँ प्रदान करती है.
-
back to menu ↑
बजाज किस देश की कंपनी है?
यह भारत की दोपहिया और तिपहिया वाहन का निर्माण करती है और इसके अलावा फाइनेंस से जुड़ी सेवाएं भी प्रदान करती है.
-
back to menu ↑
Bajaj का ओनर कौन है?
इस कंपनी के मौजूदा ओनर Rajiv Bajaj है.
-
back to menu ↑
बजाज कंपनी का CEO कौन है?
Bajaj Auto कंपनी के सीईओ राजीव बजाज है और ये अप्रैल 2005 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: