ताज होटल का मालिक कौन है – Taj Hotel Ka Malik Kaun Hai

देखिये ताज होटल का मालिक कौन है और ताज होटल किस देश की कंपनी है यदि आप Taj Hotel से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

ताज होटल का मालिक कौन है

Taj Hotel के मालिक रतन टाटा है. लेकिन इस होटल को बनाने के पीछे एक रोचक कहानी है यह उस समय की बात है जब भारत में ब्रिटिश लोगों का राज था और उस समय मुंबई में एक होटल था जिसका नाम बोटसन होटल था जिसमें भारतीय लोगों की एंट्री नहीं थी और इसके आगे भी बड़े बड़े अक्षरों में ऐसा ही लिखा हुआ था जिसके कारण जमशेतजी टाटा में देश भक्ति की भावना जागी और इन्होंने ताज होटल की नीवं रख दी. Taj Hotel को 1903 में बनाया गया था और इसे रतन टाटा के दादा जी के पिता जमशेतजी टाटा ने बनवाया था.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. ताज होटल का मुख्यालय कहां है?

    होटल का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है.

  2. Taj Hotel की स्थापना कब हुई?

    ताज होटल की स्थापना 1903 में की गई थी और होटल बनाने के बाद उस समय इसके आगे लिखा गया था की ब्रिटिश लोगों का इस होटल में आना मना है.

  3. ताज होटल किस देश का है?

    यह भारत के मुंबई शहर में बना एक आलीशान होटल है.

  4. Taj Hotel का ओनर कौन है?

    इस होटल के मालिक रतन टाटा है परन्तु इसे बनाने वाले Jamsetji Tata है जो की रतन टाटा के दादा जी के पिता है.

  5. ताज होटल का CEO कौन है?

    Taj Hotel के सीईओ Puneet Chhatwal है और ये 6 नवम्बर 2017 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

एमडीएच मसाला का मालिक कौन है

विमल कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!