एमडीएच मसाला का मालिक कौन है – MDH Masale Ka Malik Kaun Hai

देखिये एमडीएच मसाला का मालिक कौन है और एमडीएच मसाले किस देश की कंपनी है यदि आप MDH Masala Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

एमडीएच मसाला का मालिक कौन है

MDH मसाले का मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी है. हर किसी व्यक्ति को स्वादिष्ट खाना पसंद होता है जो एक बेहतरीन क्वालिटी और स्पाइसी मसाले से ही बन सकता है. इस तरह के मसाले एमडीएच कंपनी द्वारा अलग अलग नामों से बनाये जाते जिनकी पैकेजिंग काफी प्रीमियम क्वालिटी की होती है जो दिखने में काफी अच्छी लगती है. एमडीएच के मसाले आज भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है. लगभग सभी को पता ही होगा की एमडीएच एक भारतीय कंपनी है जो देश और विदेश के लिए फाफी तरह के मसाले तैयार करती है. MDH की शुरुआत आजादी से पहले 1919 में सियालकोट, पाकिस्तान से की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. एमडीएच कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.

  2. MDH की स्थापना कब हुई?

    एमडीएच कंपनी की स्थापना 1919 को सियालकोट, पाकिस्तान में की गई थी.

  3. एमडीएच मसाला किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की मसाले निर्माता कंपनी है.

  4. MDH Masale का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Mahashay Dharampal Gulati है. और इनके पिता महाशय चुन्नी लाली थे जिनका इस कंपनी को स्थापित करने में अहम् भूमिका रही थी.

  5. एमडीएच कंपनी का CEO कौन है?

    MDH का सीईओ Dharampal Gulati है.

यह भी पढ़े:

विमल कंपनी का मालिक कौन है

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!