देखिये टाटा कंपनी का मालिक कौन है और टाटा किस देश की कंपनी है यदि आप Tata Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
Contents
टाटा कंपनी का मालिक कौन है
Tata के मालिक जम्सेत्जी टाटा है. इनका जन्म 3 मार्च 1839 को गुजरात में हुआ था और इनका देहान्त 19 मई 1904 को जर्मनी में हुआ था इन्होंने टाटा कंपनी की शुरुआत 1868 को मुंबई शहर से की थी इसके बाद पीढ़ी दर पीढ़ी एक नई कंपनी की शुरुआत होती रही और आज के समय में Tata की कई कम्पनियां मार्किट में है जो लगभग हर फिल्ड में काम करती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
टाटा कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई शहर में है.
-
Tata कंपनी की स्थापना कब हुई?
टाटा ग्रुप की स्थापना 1868 में जम्सेत्जी टाटा ने की थी.
-
टाटा किस देश की कंपनी है?
यह भारत की ऑटोमोबाइल और घरेलु उत्पाद निर्माता कंपनी है.
-
Tata का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Jamsetji Tata है.
-
टाटा कंपनी का CEO कौन है?
Tata के सीईओ Natarajan Chandrasekaran है.
ये भी पढ़े:
ईस्ट इंडिया कंपनी का मालिक कौन है