प्यूमा का मालिक कौन है – Puma Ka Malik Kaun Hai

देखिये प्यूमा का मालिक कौन है और प्यूमा किस देश की कंपनी है यदि आप Puma Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

प्यूमा का मालिक कौन है

Puma कंपनी के मालिक रुडोल्फ डास्लर है. इनका जन्म 26 मार्च 1898 को हर्ज़ोजेनौराच, जर्मनी में हुआ था और इनका देहान्त 27 अक्टूबर 1974 में हुआ था. प्यूमा कंपनी अपने आप में एक बेहतरीन क्वालिटी के जूते व कपड़े बनाने वाली कंपनी है जिनका नाम दुनियाभर लोकप्रिय है. Puma कंपनी की शुरुआत 1948 में जर्मन में की गई थी जो आज दुनियाभर में सबसे बड़ी स्पोर्ट्स शूज व टी-शर्ट निर्माता ब्राण्ड बन चुकी है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. प्यूमा कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Herzogenaurach, Germany में है.

  2. Puma की स्थापना कब हुई?

    प्यूमा की स्थापना 1948 में जर्मनी से की गई थी.

  3. प्यूमा किस देश की कंपनी है?

    यह जर्मनी की स्पोर्ट्स टी-शर्ट व जूते बनाने वाली कंपनी है.

  4. Puma का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Rudolf Dassler है.

  5. प्यूमा का CEO कौन है?

    Puma कंपनी के सीईओ Bjorn Gulden है और ये 1 जुलाई 2013 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

एडिडास कंपनी का मालिक कौन है

पेटीएम का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!