एशियन पेंट्स का मालिक कौन है – Asian Paints Ka Malik Kaun Hai

देखिये एशियन पेंट्स का मालिक कौन है और एशियन पेंट्स किस देश की कंपनी है यदि आप Asian Paints Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

एशियन पेंट्स का मालिक कौन है

Asian Paints के मालिक चिमनलाल चोकसी, चम्पक लाल चोकसी, अरविन्द वकील और सूर्यकान्त दानी है. इन्होंने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 1 फरवरी 1942 को मुंबई से की थी यह एक पेंट्स और डेकोरेशन सम्बधिंत प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है जिसके प्रोडक्ट देश और विदेश में काफी ज्यादा सेल होते है. अगर Asian Paints कंपनी कमाई की बात की जाये तो पिछले साल में इसकी कमाई करीब 20500 करोड़ रुपए की हुई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. एशियन पेंट्स कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Asian Paints की स्थापना कब हुई?

    एशियन पेंट्स की स्थापना 1 फरवरी 1942 में की गई थी.

  3. एशियन पेंट्स किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की पेंट्स निर्माता कंपनी है जो होम डेकोर प्रोडक्ट बनाती है.

  4. Asian Paints का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर चिमनलाल चोकसी, चम्पक लाल चोकसी, अरविन्द वकील और सूर्यकान्त दानी है.

  5. एशियन पेंट्स का CEO कौन है?

    Asian Paints के सीईओ अमित सिंग्ले है. और ये 1 अप्रैल 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

ईस्ट इंडिया कंपनी का मालिक कौन है

रेड चीफ का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!