स्टार प्लस का मालिक कौन है – Star Plus Ka Malik Kaun Hai

देखिये स्टार प्लस का मालिक कौन है और स्टार प्लस किस देश का चैनल है यदि आप Star Plus से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

स्टार प्लस का मालिक कौन है

स्टार प्लस का मालिक The Walt Disney Company India और Star India है. इस चैनल की शुरुआत 15 दिसम्बर 1991 में की गई थी. स्टार से सम्बधिंत कुछ अन्य भी चैनल है उनके मालिक भी यही दोनों कंपनी है वैसे तो ये दोनों कंपनी एक ही है. दी वाल्ट डिस्ने कंपनी इंडिया, स्टार इंडिया की पैरेंट कंपनी है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. स्टार प्लस का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है.

  2. Star Plus की स्थापना कब हुई थी?

    स्टार प्लस की स्थापना करीब 29 साल पहले 15 दिसम्बर 1991 में हुई थी.

  3. स्टार प्लस किस देश का चैनल है?

    यह भारत का जनरल एंटरटेनमेंट टीवी चैनल है. लेकिन यह चैनल भारत से बाहर अमेरिका, कनाडा और यूरोप के देशों में भी चलता है.

  4. Star Plus का ओनर कौन है?

    इस चैनल का मालिक The Walt Disney Company India है.

  5. स्टार प्लस के CEO कौन है?

    Star Plus चैनल के सीईओ Uday Shankar है.

  6. Star Plus के नए शो और पुराने शो कौन से है?

    इसके कुछ पॉपुलर टीवी शो के नाम ये रिश्ता क्या कहलाता है 2000 में आया था, अनुपमा 2020 में आया था, गुम है किसी के प्यार में 2020 में आया था और इमली टीवी शो 2020 में आया था.

Leave a Comment

error: Content is protected !!