अमूल मिल्क का मालिक कौन है – Amul Milk Ka Malik Kaun Hai

देखिये अमूल मिल्क का मालिक कौन है और अमूल किस देश की डेरी है यदि आप Amul Dairy से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

अमूल मिल्क का मालिक कौन है

Amul Dairy के मालिक वर्गीज कुरियन और त्रिभुवनदास किशिभाई पटेल को माना जाता है क्योंकि इसकी नींव इन दोनों व्यक्तियों ने गुजरात के आनंद शहर में एक बैठक बुलाकर रखी गई थी जिसमें कुछ क्रांतिकारी नेताओं ने यह फ़ैसला लिया और आनंद में एक सहकारी संस्था बनाई गई यह फ़ैसला तब लिया गया था जब किसानों को दूध का उचित मूल्य नहीं मिल रहा था जिसके कारण दूध का उत्पादन कम होता जा रहा था. Amul Dairy की शुरुआत 14 दिसम्बर 1946 को अमूल के नाम से की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. अमूल मिल्क कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    डेरी का मुख्यालय गुजरात के आनंद शहर में है.

  2. Amul Dairy की स्थापना कब हुई?

    अमूल की स्थापना 14 दिसम्बर 1946 को गुजरात से की गई थी.

  3. अमूल मिल्क किस देश की कंपनी है?

    यह भारत के गुजरात राज्य से शुरू हुई मिल्क डेरी है जो दूध और दूध से सम्बधिंत प्रोडक्ट बेचती है.

  4. Amul का ओनर कौन है?

    इस डेरी के ओनर Verghese Kurien और Tribhuvandas Kishibhai Patel है.

  5. अमूल डेरी का CEO कौन है?

    Amul Milk डेरी के सीईओ R.S. Sodhi है और ये 30 जून 2010 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

मोटोरोला का मालिक कौन है

विवो कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!