स्टार भारत चैनल का मालिक कौन है – Star Bharat Ka Malik Kaun Hai

देखिये स्टार भारत चैनल का मालिक कौन है और स्टार भारत किस देश का चैनल है यदि आप Star Bharat से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

स्टार भारत चैनल का मालिक कौन है

स्टार भारत चैनल की ओनरशिप Star India के पास है इस चैनल की शुरुआत 1 नवम्बर 2004 को Star One के नाम से लौन्चिंग हुई थी लेकिन बाद में इसका नाम 18 दिसम्बर 2011 को लाइफ ओके रखा गया फिर कुछ समय बाद इसका नाम Star Bharat का नाम दिया गया था. यहाँ आपको टीवी सीरियल आदि देखने के लिए मिलते है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. स्टार भारत का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Star Bharat की स्थापना कब हुई थी?

    स्टार भारत की स्थापना 18 दिसम्बर 2011 में हुई थी इससे पहले इस चैनल का नाम Star One था.

  3. स्टार भारत किस देश का चैनल है?

    यह भारत का हिंदी टीवी चैनल है जहाँ कॉमेडी शो और एंटरटेनमेंट से जुड़े अन्य शो दिखाये जाते है.

  4. Star Bharat का ओनर कौन है?

    इस चैनल की मालिकी Star India के पास है.

  5. स्टार भारत का CEO कौन है?

    Star Bharat के सीईओ और प्रेसिडेंट K Madhavan है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!