भारत पेट्रोलियम का मालिक कौन है – Bharat Petroleum Ka Malik Kaun Hai

देखिये भारत पेट्रोलियम का मालिक कौन है और भारत पेट्रोलियम किस देश का है यदि आप Bharat Petroleum से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

भारत पेट्रोलियम का मालिक कौन है

Bharat Petroleum का मालिक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय जो भारत सरकार अंडर आता है. इस विभाग का प्रमुख कार्य तेल एवं गैस का उत्पादन करना और उसका वितरण करना है. Bharat Petroleum की शुरुआत 1952 में की गई थी भारत पेट्रोलियम की इस साल की कमाई करीब 8.74 लाख करोड़ रुपए हुई है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. भारत पेट्रोलियम का मुख्यालय कहां है?

    इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Bharat Petroleum की स्थापना कब हुई?

    भारत पेट्रोलियम की स्थापना 1952 में की गई थी.

  3. भारत पेट्रोलियम किस देश की कंपनी है?

    यह भारत सरकार की पेट्रोलियम कंपनी है.

  4. Bharat Petroleum का ओनर कौन है?

    इसका ओनर Ministry of Petroleum and Natural Gas है या Government of India भी कह सकते है.

  5. भारत पेट्रोलियम का CEO कौन है?

    Bharat Petroleum के सीईओ Mr S Varadarajan है.

यह भी पढ़े:

एस्सार कंपनी का मालिक कौन है

सोनालिका ट्रैक्टर का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!