हॉटस्टार का मालिक कौन है – Hotstar Ka Malik Kaun Hai

देखिये हॉटस्टार का मालिक कौन है और हॉटस्टार किस देश की कंपनी है यदि आप Hotstar से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

हॉटस्टार का मालिक कौन है

हॉटस्टार ऐप का मालिक The Walt Disney Company India है और यह Star India की पैरेंट कंपनी है. यह एक ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन बेस विडियो प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको मूवीज और टीवी सीरियल आदि देखने के लिए मिल जाते है. HotStar की शुरुआत 11 फ़रवरी 2015 को की गई थी यह एक ऐसी ऐप और साईट जो बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई है.

यदि हॉटस्टार के एक्टिव यूजर की बात करे तो 2020 में इसके करीब 300 मिलियन एक्टिव यूजर थे. यह एक पहली भारतीय मोबाइल ऐप है जिसने बहुत कम समय में इतना बड़ा यूजर बेस बनाया है. इस कंपनी का मुख्य चीप या प्रेसिडेंट सुनील रयान है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. हॉटस्टार का मुख्यालय कहाँ है?

    Hotstar का मुख्यालय महारास्ट्र के मुंबई शहर में है.

  2. HotStar की शुरुआत कब हुई थी?

    हॉटस्टार की शुरुआत 11 फ़रवरी 2015 ऑनलाइन प्लेटफार्म प्ले स्टोर और एक वेबसाइट के जरिये हुई थी उसके बाद 3 अप्रैल 2020 को इसे Disney+ Hotstar बनाया गया था.

  3. हॉटस्टार किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की विडियो सब्सक्रिप्शन कंपनी है यहाँ पर टीवी शो, सीरियल और मूवी को आसानी से इनके प्लेटफार्म पर देख जा सकता है. इनकी मोबाइल ऐप और एक वेबसाइट है जहाँ कोई भी इसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन देख सकते है.

  4. HotStar का ओनर कौन है?

    इस ऐप का मालिक The Walt Disney Company India है जो स्टार इंडिया कंपनी का ही हिस्सा है.

  5. हॉटस्टार का CEO कौन है?

    HotStar के सीईओ और प्रेसिडेंट सुनील रयान है. इससे पहले इसके CEO अजित मोहन थे जिन्होंने सितम्बर 2018 को इस कंपनी का सीईओ पद छोड़कर फेसबुक इंडिया में Vice-president का पद संभाला था.

Leave a Comment

error: Content is protected !!