हल्दीराम का मालिक कौन है – Haldiram Ka Malik Kaun Hai

देखिये हल्दीराम का मालिक कौन है और हल्दीराम किस देश की कंपनी है यदि आप Haldiram Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

हल्दीराम का मालिक कौन है

Haldiram कंपनी के मालिक शिवकिसन अग्रवाल है. सबसे पहले हल्दीराम की शुरुआत गंगा बिशन अग्रवाल द्वारा एक छोटी सी दुकान के रूप में बीकानेर, राजस्थान से की गई थी. उस समय यह एक मिठाई और नमकीन की दुकान थी. जो आज भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में फेमस हो चुकी है. Haldiram की शुरुआत 1937 में भारत के राजस्थान राज्य की बीकानेर सिटी से की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. हल्दीराम कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय नागपुर, महाराष्ट्र, भारत में है.

  2. Haldiram की स्थापना कब हुई?

    हल्दीराम की स्थापना 1937 में की गई थी.

  3. हल्दीराम किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की मिठाई, नमकीन और रेस्टोरेंट कंपनी है.

  4. Haldiram का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Shivkisan Agrawal है. परन्तु हल्दीराम की शुरुआत गंगा बिशन अग्रवाल ने बीकानेर, राजस्थान से की थी.

  5. हल्दीराम का CEO कौन है?

    Haldiram के सीईओ Manish Agarwal है.

यह भी पढ़े:

वेस्टीज कंपनी का मालिक कौन है

लाल किला का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!