
देखिये लाल किला का मालिक कौन है और लाल किला किसने बनवाया था यदि आप Lal Kila से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
लाल किला का मालिक कौन है
Lal Kila सरकार के अधीन आता है क्योंकि यह एक ऐतिहासिक इमारत है. जिसे शाहजहाँ ने 1648 में बनाया था लेकिन इसका निर्माण कार्य 13 मई 1638 को ही शुरू कर दिया था. इसका निर्माण कार्य करीब 10 साल चला था तब जाकर यह बिल्डिंग तैयार हुई थी. पिछले साल लाल किले की इमारत को 5 साल के लिए प्राइवेट कंपनी डालमिया ग्रुप को इसके रख रखाव के लिए गोद दे दिया गया था.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
लाल किला किसने बनाया था?
किले का निर्माण कार्य शाहजहाँ ने 13 मई 1638 को करवाया था जिसे पूरा होने में करीब 10 साल लगे थे और इसका निर्माण कार्य 1648 में पूरा हुआ था.
-
back to menu ↑
Lal Kila की स्थापना कब हुई?
लाल किले की स्थापना 13 मई 1638 में की गई थी.
-
back to menu ↑
लाल किला किस देश में है?
यह भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है.
-
back to menu ↑
Lal Kila का ओनर कौन है?
इस किले की ओनरशिप सरकार के पास है क्योंकि यह एक ऐतिहासिक इमारत है.
-
back to menu ↑
लाल किला कहाँ पर है?
Lal Kila दिल्ली में चाँदनी चौक से 1 किलोमीटर दुरी पर स्थित है.
यह भी पढ़े: