डोमिनोज का मालिक कौन है – Domino’s Ka Malik Kaun Hai

देखिये डोमिनोज का मालिक कौन है और डोमिनोज किस देश की कंपनी है यदि आप Domino’s Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

डोमिनोज का मालिक कौन है

Domino’s के मालिक टॉम मोनाघन और जेम्स मोनाघन है. डोमिनोज़ अमेरिका की पिज़्ज़ा कंपनी है जो कई देशों पिज़्ज़ा चैन चला रही है. हर कंपनी या रेस्टोरेंट यही कोशिश करता है की वह अपने कस्टमर को एक नए टेस्ट में दें ताकि कस्टमर बार बार उनके पास आये वैसे भी आजकल लोगों को कुछ डिफरेंट डिफरेंट प्रकार के फ़ूड खाने में काफी ज्यादा रूचि होती है और इसी जरुरत को देखते हुए डोमिनोज ने भी एक यूनिक फ़ूड प्रोडक्ट बनाया जो पिज़्ज़ा के नाम से काफी प्रसिद्ध है. Domino’s की शुरुआत 9 दिसंबर 1960 में संयुक्त राज्य अमेरिका से की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. डोमिनोज कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Ann Arbor, Michigan, United States में है.

  2. Domino’s की स्थापना कब हुई?

    डोमिनोज कंपनी की स्थापना 9 दिसंबर 1960 को अमेरिका से की गई थी.

  3. डोमिनोज किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका की पिज़्ज़ा बनाने वाली कंपनी है जिसके रेस्टोरेंट अमेरिका और भारत के अलावा अन्य कई देशों में है.

  4. Domino’s का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Tom Monaghan और James Monaghan है.

  5. डोमिनोज का CEO कौन है?

    Domino’s के सीईओ Richard E. Allison Jr. है और ये 1 जुलाई 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

जोमैटो का मालिक कौन है

स्विगी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!