बिग बाजार का मालिक कौन है – Big Bazaar Ka Malik Kaun Hai

देखिये बिग बाजार का मालिक कौन है और बिग बाजार किस देश की कंपनी है यदि आप Big Bazaar Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

बिग बाजार का मालिक कौन है

बिग बाजार का मालिक किशोरे बियानी है. इनका जन्म 9 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ है था इनकी पत्नी का नाम संगीता बियानी ये 2001 में एक फिल्म भी बना चुके है जिसका नाम Na Tum Jaano Na Hum है. Big Bazaar भारतीय रिटेल चैन कंपनी है जो Future Group के अंडर आती है. भारत में इसके 300 से भी ज्यादा जगह पर स्टोर स्टोर है. बिग बाजार की शुरुआत 2001 में की गई थी जो आज भारत में एक नामी कंपनी है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. बिग बाजार का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय महारास्ट्र के मुंबई शहर में है.

  2. Big Bazaar की शुरुआत कब हुई थी?

    बिग बाजार की शुरुआत 2001 में मुंबई से की गई थी.

  3. बिग बाजार किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की रिटेल चैन कंपनी है और इसके 300+ से भी ज्यादा शहरों में स्टोर खुले हुए है.

  4. Big Bazaar का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Kishore Biyani है. ये भारतीय बिज़नेसमेन व्यक्ति है.

  5. बिग बाजार का CEO कौन है?

    Big Bazaar के सीईओ किशोर बियानी है और ये इस कंपनी के मालिक भी है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!