वालमार्ट का मालिक कौन है – Walmart Ka Malik Kaun Hai

देखिये वालमार्ट का मालिक कौन है और वालमार्ट किस देश की कंपनी है यदि आप Walmart Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

वालमार्ट का मालिक कौन है

Walmart के मालिक वाल्टन फॅमिली है. इस कंपनी के संस्थापक सैम वाल्टन थे इनका जन्म 29 मार्च 1918 को किंगफिशर, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था और इनका देहान्त 5 अप्रैल 1992 को हुआ था. वालमार्ट अमेरिका की एक ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल कंपनी है जिसके स्टोर दुनियाभर में काफी देशों में खुले हुए है. इन रिटेल स्टोर में घरेलु प्रोडक्ट व अन्य जरूरतों का सामान उपलब्ध होता है. Walmart की शुरुआत 2 जुलाई 1962 में की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. वालमार्ट कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Bentonville, Arkansas, United States में है.

  2. Walmart की स्थापना कब हुई?

    वालमार्ट की स्थापना 2 जुलाई 1962 को Arkansas अमेरिका में की गई थी.

  3. वालमार्ट किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका की रिटेल कंपनी है जिसके जरिये लोग अपने जरूरत का सामान ऑनलाइन इनकी साईट या ऑफलाइन इनके स्टोर पर जाकर खरीद सकते है.

  4. Walmart का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Walton family है.

  5. वालमार्ट का CEO कौन है?

    Walmart के सीईओ Doug McMillon है और ये 1 फरवरी 2014 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

स्नैपडील का मालिक कौन है

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!