आलोक इंडस्ट्रीज का मालिक कौन है – Alok Industries Ka Malik Kaun Hai

देखिये आलोक इंडस्ट्रीज का मालिक कौन है और आलोक इंडस्ट्रीज किस देश की कंपनी है यदि आप Alok Industries से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

आलोक इंडस्ट्रीज का मालिक कौन है

Alok Industries के मालिक सुरेन्द्र जिव्राज्का है. इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 1986 में मुंबई, महारास्ट्र से की थी यह कंपनी रेडीमेड गारमेंट्स और पॉलिस्टर यार्न्स बनाती है इसके अलावा बुनाई और होम टेक्सटाइल्स का काम भी करती है. Alok Industries में लगभग 20,000 कर्मचारी काम करते है और इसकी पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जे.एम फाइनेंसियल लिमिटेड है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. आलोक इंडस्ट्रीज का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Alok Industries की स्थापना कब हुई?

    आलोक इंडस्ट्रीज की स्थापना 1986 में मुंबई शहर से हुई थी.

  3. आलोक इंडस्ट्रीज किस देश की कंपनी है?

    यह एक भारतीय कंपनी है और इसका मालिक भी भारत का व्यक्ति है.

  4. Alok Industries का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Surendra Jiwrajka है.

  5. आलोक इंडस्ट्रीज का CEO कौन है?

    Alok Industries के सीईओ और डायरेक्टर Achuthan Siddharth है.

ये भी पढ़े:

अमर उजाला का मालिक कौन है

एंड्रॉइड का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!