आरबीएल बैंक का मालिक कौन है – RBL Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये आरबीएल बैंक का मालिक कौन है और आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप RBL Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

आरबीएल बैंक का मालिक कौन है

RBL Bank के मालिक विश्ववीर आहूजा है जो इस बैंक के सीईओ भी है. आरबीएल बैंक की शुरुआत अगस्त 1943 में की गई थी जिसे Ratnakar Bank भी कहा जाता है ये एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और ये देश में बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवाता है. RBL Bank में करीब 6000 कर्मचारी काम करते है और इसकी पिछले की साल कमाई लगभग 8000 करोड़ थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. आरबीएल बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय मुंबई, भारत में है.

  2. RBL Bank की स्थापना कब हुई?

    आरबीएल बैंक की स्थापना अगस्त 1943 में की गई थी.

  3. आरबीएल बैंक किस देश का है?

    यह एक भारतीय बैंक है जिसकी शुरुआत मुंबई से हुई थी.

  4. RBL Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    ये प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जो बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है.

  5. आरबीएल बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में RBL Bank की टोटल 429 ब्रांचे है और करीब 412 एटीएम मशीन है. इसके अलावा 1350+ BC पॉइंट है जो ग्रामीण और शहरी इलाकों में बैंकिंग उत्पाद और बैंकिंग से जुड़ी सेवाएँ उपलब्ध करते है.

  6. RBL Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक के ओनर Vishwavir Ahuja है.

  7. आरबीएल बैंक का CEO कौन है?

    RBL Bank के सीईओ विश्ववीर आहूजा है और ये इस बैंक के मालिक भी है.

  8. RBL Bank फुल फॉर्म क्या है?

    आरबीएल बैंक की फुल फॉर्म Ratnakar Bank Limited है.

ये भी पढ़े:

बंधन बैंक का मालिक कौन है

बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!