सैमसंग का मालिक कौन है – Samsung Ka Malik Kaun Hai

देखिये सैमसंग का मालिक कौन है और सैमसंग किस देश की कंपनी है यदि आप Samsung Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

सैमसंग का मालिक कौन है

Samsung कंपनी के मालिक ली ब्युंग-चुल है. इन्होंने सैमसंग की शुरुआत 1 मार्च 1938 को दक्षिण कोरिया से की थी इसके बाद उसी जगह से सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत 13 जनवरी 1969 को की गई थी जो इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट बनाती है जिसमें मोबाइल, फ्रीज और टीवी जैसे प्रोडक्ट भी शामिल है.

इस कंपनी के प्रोडक्ट दुनियाभर में काफी पॉपुलर है और सैमसंग के मोबाइल हो या कोई अन्य प्रोडक्ट इन पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. Samsung की पिछले साल की कमाई के बारे में बात की जाये तो इस कंपनी ने करीब 21 हजार करोड़ डॉलर की कमाई की थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. सैमसंग कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Suwon si, South Korea में है.

  2. Samsung की स्थापना कब हुई?

    सैमसंग की स्थापना 1 मार्च 1938 में साउथ कोरिया से की गई थी.

  3. सैमसंग किस देश की कंपनी है?

    यह साउथ कोरिया की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है.

  4. Samsung का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का मालिक Lee Byung chul है.

  5. सैमसंग का CEO कौन है?

    Samsung कंपनी के सीईओ Kim Hyun Suk, Kim Ki Nam और Koh Dong Jin है. और ये 23 मार्च 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

ट्विटर का मालिक कौन है

इंटरनेट का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!