रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल का मालिक कौन है – Republic Bharat News Channel Ka Malik Kaun Hai

देखिये रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल का मालिक कौन है और रिपब्लिक भारत न्यूज़ किस देश का चैनल है यदि आप Republic Bharat News Channel से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल का मालिक कौन है

रिपब्लिक भारत के मालिक अर्नब गोस्वामी है. इस न्यूज़ चैनल की शुरुआत 2 फरवरी 2019 को की गई थी यह भारत का हिंदी न्यूज़ चैनल है जहाँ पर देश और विदेश की न्यूज़ हिंदी भाषा में देखने के लिए मिल जाती है. Republic Bharat News चैनल एयरटेल पर 316, टाटा स्काई पर 521, डीडी फ्री डिस्क पर 175 और डी2एच में 311 नंबर है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. रिपब्लिक भारत का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Republic Bharat News की शुरुआत कब हुई थी?

    रिपब्लिक भारत की शुरुआत 2 फरवरी 2019 को की गई थी.

  3. रिपब्लिक भारत किस देश का न्यूज़ चैनल है?

    यह भारत का हिंदी टीवी न्यूज़ चैनल है. इसमें आपको हिंदी भाषा में न्यूज़ सुनने के लिए मिलती है.

  4. Republic Bharat News का ओनर कौन है?

    इस न्यूज़ चैनल का ओनर अर्नब गोस्वामी और Asianet News है.

  5. रिपब्लिक भारत का CEO कौन है?

    Republic Bharat न्यूज़ चैनल के सीईओ अर्नब गोस्वामी है और ये इस चैनल के मालिक भी है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!