
देखिये रेड चीफ का मालिक कौन है और रेड चीफ किस देश की कंपनी है यदि आप Red Chief Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
रेड चीफ का मालिक कौन है
Red Chief के मालिक मनोज ज्ञानचंदानी है. इन्होंने रेड चीफ लेदर शूज बनाने वाली कंपनी है जिसकी शुरुआत 1997 में की थी इससे पहले इन्होंने 1995 में एक और कंपनी की शुरुआत की थी जिसका नाम लायन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड था जो यूरोपीय देशों के लिए लेदर के जूते बनाती है. Red Chief एक भारतीय कंपनी है जो कानपूर, उत्तर प्रदेश से शुरू की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
रेड चीफ कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय कानपूर, उत्तर प्रदेश में है.
-
back to menu ↑
Red Chief की स्थापना कब हुई?
रेड चीफ की स्थापना 1997 में कानपूर से हुई थी.
-
back to menu ↑
रेड चीफ किस देश की कंपनी है?
यह भारत की लेदर शूज बनाने वाली कंपनी है.
-
back to menu ↑
Red Chief का ओनर कौन है?
इस कंपनी का ओनर Manoj Gyanchandani है.
-
back to menu ↑
रेड चीफ का CEO कौन है?
Red Chief के सीईओ मनोज ज्ञानचंदानी है जो इस कंपनी के ओनर भी है.
यह भी पढ़े: