बिसलेरी का मालिक कौन है – Bisleri Ka Malik Kaun Hai

देखिये बिसलेरी का मालिक कौन है और बिसलेरी किस देश की कंपनी है यदि आप Bisleri Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

बिसलेरी का मालिक कौन है

बिसलेरी की मालिक जयंती चौहान है. Bisleri कंपनी को शुरू करने वाले फेलिस बिसलेरी और जयंतीलाल थे इन दोनों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 1969 को मुंबई से की थी यह एक भारतीय वाटर सप्लाई कंपनी है इसका मेजर बिज़नेस भारत में ही है इसके पुरे देश में लगभग 135 वाटर प्लांट है और 3000+ से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर है. इसके अलावा Bisleri बोतल सप्लाई के लिए 5000 से भी ज्यादा ट्रक है जिनके जरिये प्लांट से दूसरी जगहों पर सप्लाई दी जाती है.

Felice Bisleri जो इस कंपनी के फाउंडर है इनका जन्म 30 नवम्बर 1851 को इटली में हुआ था और इनका देहान्त 17 सितम्बर 1921 को इटली में हुआ था. ये Italy के नागरिक थे जिन्होंने जयंतीलाल चौहान के साथ मिलकर बिसलेरी ब्रांड की शुरुआत की थी.

Jayantilal Chauhan भी बिसलेरी कंपनी के फाउंडर थे लेकिन इस समय Bisleri कंपनी की डायरेक्टर Jayanti Chauhan है और यह Parle कंपनी के मालिक रमेश चौहान की बेटी है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. बिसलेरी कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय महारास्ट्र के मुंबई शहर में है.

  2. Bisleri की शुरुआत कब हुई थी?

    बिसलेरी की शुरुआत 1969 में मुंबई से की गई थी.

  3. बिसलेरी किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की Beverages कंपनी है जिसके पुरे देश में 135 से भी ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है.

  4. Bisleri कंपनी का ओनर कौन है?

    इस कंपनी की ओनर Jayanti Chauhan है और इस कंपनी के हिस्सेदार जयंतीलाल चौहान इनके दादा जी थे.

  5. बिसलेरी का CEO कौन है?

    Bisleri कंपनी के सीईओ रमेश चौहान है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!