नेटफ्लिक्स का मालिक कौन है – Netflix Ka Malik Kaun Hai

देखिये नेटफ्लिक्स का मालिक कौन है और नेटफ्लिक्स किस देश की कंपनी है यदि आप Netflix से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

नेटफ्लिक्स का मालिक कौन है

नेटफ्लिक्स के मालिक Reed Hastings और Marc Randolph है और इसकी शुरुआत 29 अगस्त 1997 में हुई थी यह अमेरिका की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है. NetFlix कई देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है यह टीवी सीरियल और मूवी देखने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है. इसकी पिछले साल की कमाई करीब 2500 डॉलर थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. नेटफ्लिक्स का मुख्यालय कहाँ है?

    NetFlix का मुख्यालय कैलिफोर्निया, अमेरिका में है.

  2. NetFlix की शुरुआत कब हुई थी?

    नेटफ्लिक्स की शुरुआत 29 अगस्त 1997 में अमेरिका से हुई थी.

  3. नेटफ्लिक्स किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका की फिल्म और विडियो प्रोडक्शन कंपनी है जो अमेरिका के अलावा भी कई देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.

  4. NetFlix का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का मालिक Reed Hastings और Marc Randolph हैं इन दोनों ने मिलकर नेटफ्लिक्स की शुरुआत की थी.

  5. नेटफ्लिक्स का CEO कौन है?

    NetFlix के सीईओ Ted Sarandos है जो 16 जुलाई 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है. इससे पहले सितम्बर 1998 से Reed Hastings इस पद का कार्य संभाल रहे थे.

Leave a Comment

error: Content is protected !!