इंडिया टीवी का मालिक कौन है – India TV Ka Malik Kaun Hai

देखिये इंडिया टीवी का मालिक कौन है और इंडिया टीवी किस देश का चैनल है यदि आप India TV चैनल से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

इंडिया टीवी का मालिक कौन है

इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा है और इस न्यूज़ चैनल की शुरुआत 20 मई 2004 में की गई थी. यह नॉएडा बेस्ड हिंदी न्यूज़ चैनल है जिसे टीवी पर काफी देखा जाता है. इन्हें बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल का अवार्ड भी मिला हुआ है. India News का टाटा स्काई में 514वाँ नंबर आता है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. इंडिया टीवी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश में नॉएडा के सेक्टर 85 में है.

  2. India TV चैनल की स्थापना कब हुई थी?

    इंडिया टीवी की स्थापना 20 मई 2004 में नॉएडा से हुई थी.

  3. इंडिया टीवी किस देश का न्यूज़ चैनल है?

    यह भारत का हिंदी न्यूज़ चैनल और इस चैनल की शुरुआत करने वाले भारतीय नागरिक है.

  4. India TV का ओनर कौन है?

    इसका मालिक Rajat Sharma है. जिनका जन्म 18 फ़रवरी 1957 को दिल्ली में हुआ था और इनकी पत्नी का नाम Ritu Dhawan है. इस चैनल की शुरुआत करने में इनका काफी अच्छा योगदान रहा है.

  5. इंडिया टीवी का CEO कौन है?

    India TV के सीईओ रजत शर्मा ही है जो इस चैनल के मालिक भी है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!