आईटीसी कंपनी का मालिक कौन है – ITC Company Ka Malik Kaun Hai

देखिये आईटीसी कंपनी का मालिक कौन है और आईटीसी किस देश की कंपनी है यदि आप ITC Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

आईटीसी कंपनी का मालिक कौन है

आईटीसी का मालिक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है. इसमें कई शेयर होल्डर्स है लेकिन वर्तमान में इसके मुख्य अध्यक्ष संजीव पूरी है. इस कंपनी की शुरुआत 1910 में कोलकाता, वेस्ट बंगाल से की गई थी ITC Company भारत की तम्बाकू और सिगरेट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. इसके अलावा भी यह कंपनी खाद्य आइटम्स का निर्माण करती है. इससे पहले इसका नाम इंडिया तम्बाकू कंपनी लिमिटेड था जिसे 1974 में बदलकर आई.टी.सी रख दिया गया था. इसकी पिछले साल की कमाई 52000 हजार करोड़ रुपए थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. आईटीसी कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय वेस्ट बंगाल के कोलकाता शहर में है.

  2. ITC की शुरुआत कब हुई थी?

    आई.टी.सी की शुरुआत 1910 में भारत के वेस्ट बंगाल राज्य की कोलकाता सिटी से हुई थी.

  3. आईटीसी किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की तम्बाकू निर्माता कंपनी है ITC इसके अलावा कई अन्य खाद्य आइटम्स भी बनाती है.

  4. ITC कंपनी का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का ओनर Public limited company है जिसमे कई शेयर धारक है.

  5. आईटीसी का CEO कौन है?

    ITC कंपनी के सीईओ संजीव पूरी है और ये 5 फरवरी 2017 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!