डीजल का रेट क्या है फरवरी में – Diesel Ka Rate Today February 2023

देखिये फरवरी महीने में आज डीजल का रेट कितना है और डीजल कितने रुपए लीटर है. यदि आप Diesel Price Today से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

डीजल का रेट

फरवरी में आज डीजल का रेट 90.30 रुपए प्रति लीटर है. Diesel का उपयोग वाहनों में ईंधन के रूप में किया जाता है. दुनियाभर में ज्यादातर वाहन इसी ईंधन से चलाये जाते है. वैसे तो डीजल के दाम समय-समय पर घटते-बढ़ते रहते हैं. लेकिन हमारी कोशिश रहती है कि आपको Diesel के ताजा भाव की जानकारी मिले, इसलिए हम डीजल की कीमतों को अपडेट करते रहते हैं.

DieselRate
1 Litre Diesel Rate TodayRs. 90.30
1000 Litre Diesel Fuel Tank Price TodayRs. 90,300

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. back to menu ↑

    फरवरी माह में आज डीजल का भाव क्या है?

    Diesel Ka Bhav 90 रूपए 30 पैसे प्रति लीटर है.

  2. back to menu ↑

    भारत में डीजल की कीमत कितनी है?

    इंडिया में 1 लीटर डीजल की कीमत 90.30 रूपए है.

यह भी पढ़े:

आज का सोने का भाव

आज की तिथि

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

GkSawal.com
Logo
Enable registration in settings - general