पोको का मालिक कौन है – Poco Ka Malik Kaun Hai

देखिये पोको का मालिक कौन है और पोको किस देश की कंपनी है यदि आप Poco Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

पोको का मालिक कौन है

Poco के मालिक Xiaomi कंपनी है. क्योंकि यह इसी कंपनी का सब-ब्रांड है रेड्मी द्वारा ही इसे मीडियम प्राइस रेंज के स्मार्टफ़ोन के लिए लॉन्च किया गया था यह चाइना में शुरू की गई कंपनी है जो अब दुनिया के कई देशों में चल रहा है. Poco की शुरुआत अगस्त 2018 में की गई थी जिसके पोको इंडिया 17 जनवरी 2020 को एक स्वतंत्र कंपनी बन गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. पोको कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Beijing, China में है.

  2. Poco की स्थापना कब हुई?

    पोको की घोषणा सबसे पहले 22 अगस्त 2018 को नई दिल्ली, भारत में की गई थी.

  3. पोको किस देश की कंपनी है?

    यह चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है जो एम आई का ही सब ब्राण्ड है.

  4. Poco का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का ओनर Xiaomi कंपनी है.

  5. पोको का CEO कौन है?

    Poco इंडिया के सीईओ Anuj Sharma है और पोको ग्लोबल के हैड Kevin Qiu है.

यह भी पढ़े:

वनप्लस का मालिक कौन है

एलजी कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!