
देखिये यस बैंक का मालिक कौन है और यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Yes Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
यस बैंक का मालिक कौन है
Yes Bank के मालिक राना कपूर है. इनका जन्म 9 सितम्बर 1957 को दिल्ली, में हुआ था इनकी पत्नी बिन्धु कपूर है इनकी तीन बेटियाँ है जिनका नाम राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशिनी कपूर है. Yes Bank की शुरुआत 2004 में राना कपूर और अशोक कपूर द्वारा की गई थी. यह प्राइवेट सेक्टर का एक बड़ा बैंक है जिसकी ब्रांचे देश के लगभग हर शहर में है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
यस बैंक का मुख्यालय कहां है?
बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.
-
back to menu ↑
Yes Bank की स्थापना कब हुई?
यस बैंक की स्थापना साल 2004 में की गई थी.
-
back to menu ↑
यस बैंक किस देश का है?
यह भारत का बैंक है और इसके फाउंडर भारत की राजधानी दिल्ली के रहने वाले है.
-
back to menu ↑
Yes Bank सरकारी है या प्राइवेट?
ये भारत का प्राइवेट बैंक है जो देश में बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवाता है.
-
back to menu ↑
यस बैंक की Total Branches कितनी है?
भारत में Yes Bank की टोटल 1000+ ब्रांचे और करीब 1800+ एटीएम मशीन है.
-
back to menu ↑
Yes Bank का ओनर कौन है?
इस बैंक के ओनर Rana Kapoor है.
-
back to menu ↑
यस बैंक का CEO कौन है?
Yes Bank के सीईओ Prashant Kumar है और ये 6 मार्च 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
ये भी पढ़े: