टेस्ला का मालिक कौन है – Tesla Ka Malik Kaun Hai

देखिये टेस्ला का मालिक कौन है और टेस्ला किस देश की कंपनी है यदि आप Tesla Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

टेस्ला का मालिक कौन है

Tesla कंपनी के मालिक एलोन मस्क है जो इस समय काफी ट्रेंड कर रहे है और ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी है. इनका जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका में हुआ था. टेस्ला की शुरुआत 1 जुलाई 2003 में कैलिफोर्निया, अमेरिका से की गई थी Tesla एक अमेरिकन बेस कंपनी है जो इलेक्ट्रिक कार और गाड़ियाँ बनाती है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. टेस्ला कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय अमेरिका की कैलिफोर्निया सिटी के एक छोटे से शहर पालो आल्टो में है.

  2. Tesla की स्थापना कब हुई?

    टेस्ला कंपनी की स्थापना 1 जुलाई 2003 को सन कार्लोस, कैलिफोर्निया, अमेरिका से हुई थी.

  3. टेस्ला किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका की कार निर्माता कंपनी है जो दुनिया में काफी पॉपुलर है.

  4. Tesla का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Elon Musk है और टेस्ला को शुरू करने में चार अन्य व्यक्तियों की भी भूमिका रही है जिनका नाम Martin Eberhard, JB Straubel, Marc Tarpenning, Ian Wright है.

  5. टेस्ला कंपनी के CEO कौन है?

    Tesla के सीईओ एलोन मस्क है जो इस कंपनी के फाउंडर भी है और ये अक्टूबर 2008 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

जगुआर कंपनी का मालिक कौन है

मर्सिडीज का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!