टेलीग्राम का मालिक कौन है – Telegram Ka Malik Kaun Hai

देखिये टेलीग्राम का मालिक कौन है और टेलीग्राम किस देश का है यदि आप Telegram से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

टेलीग्राम का मालिक कौन है

टेलीग्राम के मालिक Pavel Durov, Nikolai Durov, और Hassmelden है. इन्होंने मिलकर इस ऐप की शुरुआत 14 अगस्त 2013 को की थी ये सभी व्यक्ति रूस के नागरिक है इसलिए यह ऐप भी Russian है. यह ओपन सोर्स एप्लीकेशन है जो एंड्राइड और IOS दोनों ही प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है और Telegram व्हाट्सऐप से काफी सिक्योर माना जाता है. इसमें आपको व्हाट्सऐप से भी ज्यादा आप्शन यूज़ करने के लिए मिल जाते है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. टेलीग्राम का मुख्यालय कहाँ है?

    टेलीग्राम का मुख्यालय लन्दन, इंग्लेंड में है.

  2. Telegram की शुरुआत कब हुई थी?

    इसकी शुरुआत 14 अगस्त 2013 IOS एप्लीकेशन के रूप में ऐपस्टोर से हुई थी, उसके कुछ ही समय बाद इसका अक्टूबर 2013 को एंड्राइड Version भी लॉन्च कर दिया गया था जो प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था.

  3. टेलीग्राम किस देश का है?

    वैसे तो टेलीग्राम को शुरू करने वाले व्यक्ति रूस के है लेकिन Telegram Messenger कंपनी जिसका इसे बनाने में एक अहम् रोल था यह कंपनी इंग्लेंड की है. तो अब यह कंपनी इंग्लेंड से मैनेज होती है लेकिन इसके डेवलपर Russian है.

  4. Telegram का ओनर कौन है?

    इस ऐप को बनाने वाले व्यक्ति Pavel Durov, Nikolai Durov, Hassmelden और Telegram Messenger कंपनी है.

  5. टेलीग्राम का CEO कौन है?

    Telegram के सीईओ Pavel Durov है और ये साल 2013 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!