
देखिये स्वराज कंपनी का मालिक कौन है और स्वराज किस देश की कंपनी है यदि आप Swaraj Tractor Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
स्वराज कंपनी का मालिक कौन है
स्वराज ट्रैक्टर कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा है. इस कंपनी की शुरुआत महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा 1972 में की गई थी यह कंपनी कृषि यंत्रों का निर्माण करती है जिसमें स्वराज ट्रैक्टर और कम्बाइन हार्वेस्टर जैसी मशीनें भी शामिल है. Swaraj Tractor कंपनी को पंजाब लिमिटेड के नाम भी जाना जाता है इसमें लगभग 2100 कर्मचारी काम करते है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
स्वराज कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय मोहाली, पंजाब में है.
-
back to menu ↑
Swaraj की स्थापना कब हुई?
स्वराज कंपनी की स्थापना 1972 में की गई थी.
-
back to menu ↑
स्वराज किस देश की कंपनी है?
यह भारत की कृषि यंत्र निर्माता कंपनी है.
-
back to menu ↑
Swaraj का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर आनंद महिंद्रा है.
-
back to menu ↑
स्वराज कंपनी का CEO कौन है?
Swaraj के सीईओ सुभाष मागो है. और ये 1 अक्टूबर 2016 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: