सोनी कंपनी का मालिक कौन है – Sony Company Ka Malik Kaun Hai

देखिये सोनी कंपनी का मालिक कौन है और सोनी किस देश की कंपनी है यदि आप Sony Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

सोनी कंपनी का मालिक कौन है

Sony ग्रुप के मालिक Akio Morita और Masaru Ibuka है इन दोनों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत 7 मई 1946 को टोक्यो, जापान से की थी. यह जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो अलग अलग टाइप के इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल आइटम्स बनाती है. Sony कंपनी जापान की अलावा भी कई देशों में अपना कारोबार चलाती है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. सोनी कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    Sony का मुख्यालय Minato City, Tokyo, Japan में है.

  2. Sony की शुरुआत कब हुई थी?

    इसकी शुरुआत 7 मई 1946 को निहोंबशी, टोक्यो, जापान से हुई थी.

  3. सोनी किस देश की कंपनी है?

    यह जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है.

  4. Sony कंपनी का ओनर कौन है?

    इसके मालिक Akio Morita और Masaru Ibuka है.

  5. सोनी कंपनी का CEO कौन है?

    Sony के सीईओ Kenichiro Yoshida है और ये 1 अप्रैल 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!