
देखिये पेटीएम का मालिक कौन है और पेटीएम किस देश की कंपनी है यदि आप Paytm Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
पेटीएम का मालिक कौन है
Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा है. इनका 7 जून 1978 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. पेटीएम के आने के बाद लोगों को मोबाइल रिचार्ज और मनी ट्रान्सफर करना काफी आसान हो गया है परन्तु इस समय आपको इसके अलावा भी काफी सारी इस तरह की मोबाइल ऐप और साईट मील जाएगी परन्तु उस समय भारतीय लोगों के लिए पेटीएम ही एक मात्र एक ऐसा एप्लीकेशन था जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से इसमें पैसे डालकर मोबाइल रिचार्ज व मनी ट्रान्सफर कर सकता था.
इसी कारण पेटीएम बहुत कम समय में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ और आज इसे काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता या यूं कह सकते है की आजकल इसे हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है क्योंकि जब से सब कुछ डिजिटल हुआ है तब से पेटीएम काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है और हर कोई आजकल ऑनलाइन लेनदेन ही करता है. Paytm की शुरुआत 2010 में नॉएडा, उत्तर प्रदेश से की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
पेटीएम कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय नॉएडा, उत्तर प्रदेश, भारत में है.
-
back to menu ↑
Paytm की स्थापना कब हुई?
पेटीएम की स्थापना 2010 में नॉएडा से की गई थी.
-
back to menu ↑
पेटीएम किस देश की कंपनी है?
यह भारत का डिजिटल पेमेंट गेटवे, ई-कॉमर्स और स्माल फाइनेंस बैंक है.
-
back to menu ↑
Paytm का ओनर कौन है?
इस ऐप के ओनर विजय शेखर शर्मा है.
-
back to menu ↑
पेटीएम का CEO कौन है?
Paytm कंपनी के सीईओ Vijay Shekhar Sharma है और ये दिसम्बर 2010 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: