पतंजलि का मालिक कौन है – Patanjali Ka Malik Kaun Hai

देखिये पतंजलि का मालिक कौन है और पतंजलि किस देश की कंपनी है यदि आप Patanjali से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

पतंजलि का मालिक कौन है

पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्णा है. इस कंपनी की शुरुआत जनवरी 2006 में की गई थी. Patanjali घरेलु प्रोडक्ट और हेल्थ केयर व् ब्यूटी केयर प्रोडक्ट का निर्माण करती है और इसकी सालाना कमाई की बात करे तो 2018 में इसकी कुल कमाई करीब 9500 करोड़ रुपए थी. इस कंपनी का 99.6% शेयर आचार्य बालकृष्णा के पास है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. पतंजलि कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड में है और इसका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी यहीं है.

  2. Patanjali की स्थापना कब हुई थी?

    पतंजलि की स्थापना जनवरी 2006 में हरिद्वार से हुई थी और इसका रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली में है.

  3. पतंजलि किस देश की कंपनी है?

    पतंजलि भारत की आयुर्वेदिक कंपनी है जो घरेलु उत्पाद और हेल्थ केयर व् ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती है.

  4. Patanjali कंपनी का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Baba Ramdev और Acharya Balkrishna है. इन दोनों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी और इस समय पतंजलि का 99.6% का शेयर अकेले आचार्य बालकृष्णा के पास है.

  5. पतंजलि का CEO कौन है?

    Patanjali के सीईओ आचार्य बालकृष्णा है.

  6. आचार्य बालकृष्णा का पूरा नाम क्या है?

    इनका रियल नाम बालकृष्णा सुबेदी है और इनका जन्म 4 अगस्त 1972 को हरिद्वार, उत्तराखंड में हुआ था.

  7. बाबा रामदेव का पूरा नाम क्या है?

    इनका असली नाम रामकृष्णा यादव है और इनका जन्म 25 दिसम्बर 1965 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था.

Leave a Comment

error: Content is protected !!