नोकिया का मालिक कौन है – Nokia Ka Malik Kaun Hai

देखिये नोकिया का मालिक कौन है और नोकिया किस देश की कंपनी है यदि आप Nokia Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

नोकिया का मालिक कौन है

Nokia कंपनी के मालिक एचएमडी ग्लोबल के फाउंडर Jean-Francois Baril है. परन्तु इस कंपनी की शुरुआत फ्रेड्रिक इडेस्टम, एडुआर्ड पोलोन और लियो मेचेलिन ने मिलकर 12 मई 1865 को फिनलैंड में की थी लेकिन साल 2014 में इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा 7 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया कर लिया उसके बाद साल 2016 माइक्रोसॉफ्ट ने Nokia कंपनी को HMD Global कंपनी ने खरीद लिया तब से इस कंपनी की ओनरशिप इनके पास है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. नोकिया कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Espoo, Finland में है.

  2. Nokia की स्थापना कब हुई?

    नोकिया कंपनी की स्थापना 12 मई 1865 को फिनलैंड से की गई थी.

  3. नोकिया किस देश की कंपनी है?

    यह फिनलैंड की इलेक्ट्रॉनिक्स व फ़ोन निर्माता कंपनी है.

  4. Nokia का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर HMD Global के फाउंडर Jean-Francois Baril है. लेकिन नोकिया कंपनी की शुरुआत Fredrik Idestam, Leo Mechelin और Eduard Polon ने मिलकर की थी.

  5. नोकिया कंपनी का CEO कौन है?

    Nokia के सीईओ Pekka Lundmark है और ये 1 अगस्त 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

एप्पल का मालिक कौन है

अमूल मिल्क का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!