आईपीएल का मालिक कौन है – IPL Ka Malik Kaun Hai

देखिये आईपीएल का मालिक कौन है और आईपीएल किस देश में होगा है यदि आप IPL Cricket Match और Team से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

आईपीएल का मालिक कौन है

IPL Match का मालिक ललित मोदी और बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ये दोनों है. इस मैच की शुरुआत 2007 में की गई थी और पहला आईपीएल 2008 में करवाया गया था. IPL की फुल फॉर्म Indian Premier League है. इसमें अलग अलग राज्य और देश के लोग खेलते है भारत में लगभग हर राज्य की एक टीम बनी हुई है जिसे किसी व्यक्ति या डायरेक्टर द्वारा चलाई जाती है.

हर आईपीएल सीजन में एक राज्य की टीम दुसरे राज्य की टीम के साथ मैच खेलती है जिसे इंडियन प्रीमियर लीग द्वारा मैनेज की जाता है.

IPL Teams List 2021

आईपीएल टीमों के नाम आगे टेबल में देख सकते है. यहाँ पर IPL Team की पूरी सूचि दी गई है.

Chennai Super Kings
Delhi Capitals
Kolkata Knight Riders
Mumbai Indians
Punjab Kings
Rajasthan Royals
Royal Challengers Bangalore
Sunrisers Hyderabad

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. आईपीएल का मुख्यालय कहां है?

    इस क्रिकेट बोर्ड का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. IPL कब शुरू हुआ था?

    आईपीएल की शुरुआत 2008 में की गई थी.

  3. आईपीएल किस देश में होगा है?

    यह भारत में खेले जाने वाला क्रिकेट मैच है जो भारत में होगा.

  4. IPL का ओनर कौन है?

    इस क्रिकेट बोर्ड के मालिक Board of Control for Cricket in India ( BCCI ) और Lalit Modi है.

  5. आईपीएल का CEO कौन है?

    IPL के सीईओ सुंदर रमन है.

  6. IPL Full Form क्या है?

    आईपीएल का फुल फॉर्म – Indian Premier League है.

यह भी पढ़े:

दिसावर का मालिक कौन है

बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!