
देखिये गोदरेज का मालिक कौन है और गोदरेज किस देश की कंपनी है यदि आप Godrej Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
गोदरेज का मालिक कौन है
Godrej कंपनी के मालिक आदि गोदरेज है. यह कंपनी घर के जरूरती सामान बनाती जो हमारे घरों में हर दिन इस्तेमाल किये जाते है जैसे तेल, साबुन, सर्फ़, क्रीम और टूथपेस्ट ब्रश आदि है. इसके आलावा गोदरेज कंपनी अन्य सामान भी बनाती है जिसमें गोदरेज की अलमीरा भी शामिल है जो भारत में काफी लोकप्रिय है. यह भारत की एक जानी मानी कंपनी है. Godrej कंपनी की शुरुआत 1897 में अर्देशिर गोदरेज और पिरोजशा बुर्जोरजी गोदरेज द्वारा मुंबई से की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
गोदरेज कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है.
-
back to menu ↑
Godrej की स्थापना कब हुई?
गोदरेज कंपनी की स्थापना 1897 को Ardeshir Godrej और Pirojsha Burjorji Godrej द्वारा भारत के मुंबई शहर से की गई थी.
-
back to menu ↑
गोदरेज किस देश की कंपनी है?
यह भारत की कंपनी है जो घर में इस्तेमाल होने वाले जरूरती सामान बनाती है.
-
back to menu ↑
Godrej का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Adi Godrej है.
-
back to menu ↑
गोदरेज का CEO कौन है?
Godrej कंपनी के सीईओ Adi Burjorji Godrej है.
यह भी पढ़े:
Kaphi achhi jankari di hai. That’s really knowledge info.