
देखिये फोर्ड कंपनी का मालिक कौन है और फोर्ड किस देश की कंपनी है यदि आप Ford Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
फोर्ड कंपनी का मालिक कौन है
Ford कंपनी के मालिक हेनरी फ़ोर्ड है. यह ट्रैक्टर और गाड़ी बनाने वाली कंपनी है जिसमें से सबसे ज्यादा फोर्ड कंपनी के ट्रैक्टर बिकते है क्योंकि किसानों को खेती के लिए एक अच्छे और मजबूत ट्रैक्टर की जरुरत होती है इसलिए किसान भाई और गाँवों के लोग इस कंपनी के बारे में भलीभांति जानते है और अब तो फोर्ड की गाडियां भी काफी ज्यादा पसंद की जाने लगी है. Ford Company की शुरुआत 16 जून 1903 को मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका से की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
फोर्ड कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय Dearborn, Michigan, United States में है.
-
back to menu ↑
Ford की स्थापना कब हुई?
फोर्ड कंपनी की स्थापना 16 जून 1903 में अमेरिका देश के Michigan राज्य की Detroit सिटी से की गई थी.
-
back to menu ↑
फोर्ड किस देश की कंपनी है?
यह अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी है जो वाहन बनाती है जिसमें फोर्ड ट्रैक्टर इस कंपनी का काफी लोकप्रिय वाहन है इसके अलावा यह गाड़ियों का भी निर्माण करती है.
-
back to menu ↑
Ford का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Henry Ford है.
-
back to menu ↑
फोर्ड का CEO कौन है?
Ford कंपनी के सीईओ Jim Farley है और ये 1 अक्टूबर 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: