फेसबुक का मालिक कौन है – Facebook Ka Malik Kaun Hai

देखिये फेसबुक का मालिक कौन है और फेसबुक किस देश की कंपनी है यदि आप Facebook से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

फेसबुक का मालिक कौन है

फेसबुक का मालिक मार्क जुकरबर्ग है इन्होंने फेसबुक की शुरुआत कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी जिनका नाम Eduardo Saverin, Dustin Moskovitz, Andrew McCollum और Chris Hughes है. इसकी शुरुआत फरवरी 2004 में अमेरिका से की थी. Facebook अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी है और इसका हैडक्वार्टर मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया अमेरिका में है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. फेसबुक का मुख्यालय कहाँ है?

    Facebook का मुख्यालय Menlo Park, California, United States में है.

  2. Facebook की शुरुआत कब हुई थी?

    इसकी शुरुआत फ़रवरी 2004 में अमेरिका के Cambridge शहर से हुई थी जो आज पुरे विश्व में फेसबुक काफी प्रचलित है.

  3. फेसबुक किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसे पूरी दुनिया में इसकी सोशल साईट फेसबुक को इस्तेमाल किया जाता है.

  4. Facebook का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Mark Zuckerberg है लेकिन फेसबुक को बनाने में इनके साथियों का भी सहयोग रहा है जिनका नाम Eduardo Saverin, Dustin Moskovitz, Andrew McCollum और Chris Hughes है.

  5. फेसबुक का CEO कौन है?

    Facebook के सीईओ Mark Zuckerberg है और ये 2004 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!