
देखिये आइसर कंपनी का मालिक कौन है और आइसर किस देश की कंपनी है यदि आप Eicher Tractor Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
आइसर कंपनी का मालिक कौन है
Eicher Tractor कंपनी के मालिक सिद्धार्थ लाल है. इनका जन्म 1973 म हुआ था इन्होंने अपनी पढाई भारत के काफी पॉपुलर स्कूल से की थी जिसका नाम Doon School है. आइसर कंपनी की शुरुआत इनके पिता जी विक्रम लाल ने 1948 में की थी यह कंपनी किसानों के लिए कम बजट के ट्रेक्टर और कृषि यंत्र बनाती है. Eicher की पैरेंट कंपनी रॉयल एनफील्ड है जो बुलेट जैसे मोटरसाइकिल बनाती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
आइसर कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.
-
back to menu ↑
Eicher की स्थापना कब हुई?
आइसर कंपनी की स्थापना 1948 में Vikram Lal ने की थी.
-
back to menu ↑
आइसर किस देश की कंपनी है?
यह भारत की ट्रेक्टर और कृषि यंत्र निर्माता कंपनी है.
-
back to menu ↑
Eicher का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Siddhartha Lal है.
-
back to menu ↑
आइसर का CEO कौन है?
Eicher Tractor कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ लाल है जो कंपनी के मालिक भी है और ये 1 मई 2006 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: