डालमिया सीमेंट का मालिक कौन है – Dalmia Cement Ka Malik Kaun Hai

देखिये डालमिया सीमेंट का मालिक कौन है और डालमिया सीमेंट किस देश की कंपनी है यदि आप Dalmia Bharat Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

डालमिया सीमेंट का मालिक कौन है

डालमिया सीमेंट Dalmia Bharat Limited कंपनी की पैरेंट कंपनी है और इस कंपनी के मालिक रामकृष्ण डालमिया और जैदयल डालमिया है. इन दोनों भाइयों ने मिलकर डालमिया भारत लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1935 में की थी Dalmia Cement कंपनी डालमिया ग्रुप के अंडर ही आती है. यह भारत की बिल्डिंग मटेरियल बनाने वाली कंपनी है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. डालमिया सीमेंट का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.

  2. Dalmia Cement की शुरुआत कब हुई थी?

    डालमिया कंपनी की शुरुआत 1935 नई दिल्ली से की गई थी.

  3. डालमिया सीमेंट किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की सीमेंट और अन्य बिल्डिंग मटेरियल निर्माता कंपनी है.

  4. Dalmia Cement का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर डालमिया ग्रुप है और यह कंपनी Ramkrishna Dalmia and Jaidayal Dalmia द्वारा शुरू की गई थी.

  5. डालमिया सीमेंट का CEO कौन है?

    Dalmia Bharat के सीईओ Mahendra Singhi है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!