दैनिक जागरण का मालिक कौन है – Dainik Jagran Ka Malik Kaun Hai

देखिये दैनिक जागरण का मालिक कौन है और दैनिक जागरण कहाँ का न्यूज़ पेपर है यदि आप Dainik Jagran से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

दैनिक जागरण का मालिक कौन है

Dainik Jagran के मालिक श्री पूर्णचन्द्र गुप्त है जो एक स्वतन्त्रता सेनानी थे यह उस समय की बात है जब भारत अंग्रेजों के राज से मुक्त होने वाला था तब इन्होंने प्रथम संस्करण 1942 में झाँसी से जारी किया था. जब 1942 में Dainik Jagran की शुरुआत की गई थी तब इसका मुख्यालय झाँसी में था लेकिन आजादी के साल 1947 को दैनिक जागरण का मुख्यालय झाँसी से कानपूर ले जाया गया था.

यह एक हिंदी भाषा का न्यूज़पेपर है जो पुरे भारत में हर दिन करीब 34 लाख कॉपी प्रसार करता है. 2017 में इसे प्रसार के मामले में भारत का सबसे बड़े न्यूज़ पेपर के रूप में देखा गया था और 2010 में दैनिक जागरण दुनिया का 17वाँ सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला न्यूज़ पेपर बना था.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. दैनिक जागरण का मुख्यालय कहां है?

    न्यूज़ पेपर का मुख्यालय कानपूर, उत्तर प्रदेश में है.

  2. Dainik Jagran की स्थापना कब हुई?

    दैनिक जागरण की स्थापना 1942 में की गई थी.

  3. दैनिक जागरण कहाँ का न्यूज़ पेपर है?

    यह उत्तर प्रदेश की झाँसी से शुरू किया गया न्यूज़ पेपर है.

  4. Dainik Jagran का ओनर कौन है?

    इस न्यूज़ पेपर का ओनर Jagran Prakashan Ltd कंपनी है और इसे शुरू करने का श्रेय Shri Puran Chandra Gupta को जाता है.

  5. दैनिक जागरण का CEO कौन है?

    Dainik Jagran के सीईओ संजय गुप्त है.

ये भी पढ़े:

दैनिक भास्कर का मालिक कौन है

सट्टा किंग का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!